Saturday, July 27, 2024
31.1 C
Delhi
Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -corhaz 3

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर पवन खेड़ा ने कांग्रेस के सत्याग्रह संकल्प के आयोजन में मांगी माफी |

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। दरअसल साल 2022 में पवन खेड़ा का नाम कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा जाने वाले नेताओं में नहीं था, जिसे लेकर पवन खेड़ा ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’। पवन खेड़ा के इस ट्वीट को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा गया। अब जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई है और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष करने की बात कही है तो पवन खेड़ा ने इससे प्रभावित होकर अपने  पुराने ट्वीट को लेकर भरे मंच से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगी।

क्या बोले पवन खेड़ा
रविवार को कांग्रेस ने राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया। इस दौरान मंच से बोलते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि ‘मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। जब मुझे राज्यसभा नहीं भेजा गया तो मैंने स्वार्थ में आकर लिखा कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई लेकिन जब मैं देखता हूं कि राहुल गांधी ने सत्ता को दरकिनार कर अपनी तपस्या जारी रखने की बात कही है, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता।’

पवन खेड़ा ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रेरित हुआ हूं और अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर आवाज उठाएं। सत्ता आए या ना आए हम लड़ते रहेंगे और जीतेंगे।’ कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जमकर सरकार पर हमला बोला। 

प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला
प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘मेरे परिवार ने अपना खून देकर इस देश  में लोकतंत्र को पाला पोसा है। हम देश के लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी। अगर उन्हें लगता है कि वह हमें डरा सकते हैं तो वह गलत हैं। हम नहीं डरेंगे। गांधी ने कहा कि समय आ गया है जब हम चुप नहीं बैठेंगे।’

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending