कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी बनी हुई है। 224 दिन बाद एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले भी बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गए हैं जो 197 दिन में सक्रिय मामलों की सबसे अधिक संख्या है। सक्रिय मामलों में 1,18,442 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर में गिरावट जारी है और फिलहाल यह 96.98 प्रतिशत पर आ गई है। राहत की बात यह है कि संक्रमण में वृद्धि के बावजूद मृत्युदर घट रही है और यह 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई है। मामलों में तेजी से पहले यह 1.38 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार भी तेजी से हो रहा है। इस बीच, देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के 22,751 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,179 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते 17 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 60,733 हो गई है।
महाराष्ट्र में 44 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 44388 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15351 लोग इस महामारी से उबरे हैं। 12 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 2 लाख 2 हजार 259 (2,02,259) हो गए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के 207 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1216 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, मुंबई में रविवार को कोरोना के 19474 नए मामले और सात मौतें हुईं है। महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 4,029 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में सक्रिय मामले बढ़कर 14,890 हो गए हैं।
कर्नाटक में 12000 और केरल में 6,238 नए मामले
वहीं, कर्नाटक में कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बेंगलुरु के 9,020 केस शामिल हैं। राज्य में पाजिटिविटी दर 6.33 प्रतिशत है और कोरोना के कुल सक्रिय मामले 49,602 हो गए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 6,238 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,390 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते 30 की जान गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की 34,902 हो गई है।
राजस्थान में 5,660 कोरोना के नए मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 5,660 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 358 मरीज ठीक हुए हैं। एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हुई है। राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 19,467 हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में आए करीब 500 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 498 नए मामले सामने आए हैं। 156 लोग इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं। कोरोना के चलते राज्य में एक की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,148 हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 1,59,632 नए केस मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 29 मई को 1,65,553 मामले मिले थे। इस दौरान 327 लोगों की मौैत भी हुई है, जिनमें अकेले केरल से 242 मौतें हैं।
देश में ओमिक्रोन के 552 नए मामले
पिछले एक दिन में ओमिक्रोन के भी 552 नए मामले मिले हैं और इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। इसमें से 1,409 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या दूसरी जगह चले गए हैं। यह वैरिएंट 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश तक फैल गया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में इसके 1,009 केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373 और केरल में 333 मामले भी ओमिक्रोन के मिल चुके हैं।
मुंबई में रेलवे वर्कशाप के 62 सदस्य संक्रमित
मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित रेलवे के एक वर्कशाप के 62 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वर्कशाप में कुल 500 कर्मचारी काम करते हैं। पिछले चार दिनों से कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है जो अभी जारी है।
संसद के 402 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित, राज्यसभा के सभापति ने की समीक्षा
बजट सत्र से पहले संसद के सचिवालय के 402 अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हालात की समीक्षा की और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। नायडू ने सभी 1,300 अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराने को भी कहा है। संक्रमण को देखते हुए सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी स्तर के 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महीने तक घर से ही काम करने को कहा गया है। कुल कर्मचारियों में इनकी संख्या करीब 65 प्रतिशत है।