Tuesday, October 15, 2024
27.1 C
Delhi
Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -corhaz 3

देहरादून में थम नहीं रहा अवैध निर्माण, प्रशाशन चुप.

देहरादून में हो रहे अवैध निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है. जहां एक ओर अवैध निर्माण से पहाड़ों के सौन्दर्य पर ग्रहण लग रहा है, वहीं दूसरी ओर हरे-भरे जंगल कंक्रीट में तब्दील हो रहे हैं. साथ ही अवैध निर्माण पर कार्यवाई न होने से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है.

ग्रामीण इलाको मैं विशेषकर जबर्दस्ती कब्जा कर के तथा पटवारी की मिलीभगत से कृषि की भूमि को आबादी दिखा कर, उसपे अवैध नक्शा पास कराके निर्माण कार्य कराये जाने के बहुत से मामले सामने आए हैं.

ऐसा ही एक मामला विकासनगर के अंतर्गत सोरना गांव का भी आया है जिसमे कृषि की भूमि को मिलीभगत से आबादी दिखा कर नक्शा पास किया जा रहा था। प्रशासन ने इसे विशेष संग्यान में लेते हुए मामले मैं जांच का आदेश दिया है तथा पटवारी की भूमिका की जांच करने का भी आश्वासन दिया है.

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending