Tuesday, February 18, 2025
19.1 C
Delhi
Tuesday, February 18, 2025
- Advertisement -corhaz 3

कंगना रणौत ने फिर से एक्शन फिल्म में काम करने की इच्छा की जाहिर | इस बार विद्युत जामवाल के साथ करना चाहती हैं काम |

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी बात सामने रखती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई तरह की भूमिकाओं को खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है। वह एक्शन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ‘धाकड़’ फिल्म में उन्होंने अपना एक्शन अवतार फैंस को दिखाया था। अब एक बार फिर अभिनेत्री एक्शन फिल्म में काम करना चाहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार वह बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहती हैं और अभिनेत्री ने विद्युत के साथ एक्शन फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

दरअसल, कंगना चाहती हैं कि कोई उन्हें एक्शन फिल्म में कास्ट करें। अभिनेत्री का कहना है कि अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैशन शो का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह विद्युत के साथ रैंप पर चलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी जोड़ी, किसी को हमें किसी एक्शन फिल्म में कास्ट करना चाहिए।

बता दें कि पिछले साल एक साक्षात्कार के दौरान विद्युत जामवाल में फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ कि एक लड़की है, जो वास्तव में कुछ अद्भुत कर रही है। उन्होंने मुझे गर्व से भर दिया, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे गर्व महसूस हुआ।”

बता दें कि पिछले साल एक साक्षात्कार के दौरान विद्युत जामवाल में फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ कि एक लड़की है, जो वास्तव में कुछ अद्भुत कर रही है। उन्होंने मुझे गर्व से भर दिया, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे गर्व महसूस हुआ।”

बात करें अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के बारे में तो कंगना रणौत अगली बार ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, विद्युत, आदित्य दत्त की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ में जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending