Saturday, July 27, 2024
35.1 C
Delhi
Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -corhaz 3

ओवरसीज प्लेयर्स के बगैर भी होगा IPL 2021 : BCCI

BCCI ने हाल ही में कंफर्म किया था कि IPL2021 के बचे हुए मैच UAE में होंगे. लेकिन चीजें इतनी आसान नहीं लग रहीं. ECB ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे अपने क्रिकेटर्स को रिलीज नहीं करेंगे. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी इसी रास्ते पर चलता दिख रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक BCB प्रेसिडेंट नज़मुल हसन ने सोमवार को कहा कि वे शाकिब अल हसन और मुस्तफिज़ुर रहमान को IPL2021 के बचे हुए मैचों के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दी जाएगी. शाकिब जहां कोलकाता नाइट राइडर्स वहीं मुस्तफिज़ुर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.

बता दें कि बढ़ते कोविड केसों के चलते बीती 4 मई को IPL2021 स्थगित कर दिया गया था. BCCI ने हाल ही में कहा था कि IPL2021 के बचे हुए मैच सितंबर के तीसरे हफ्ते से लेकर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते के बीच में कराए जाएंगे. एक लोकल बंगाली न्यूज़ चैनल इकात्तर टीवी से बात करते हुए नज़मुल ने कहा,

‘हमारे इंटरनेशनल कमिटमेंट्स को देखते हुए IPL के लिए NOC दे पाना लगभग असंभव है. मुझे उन लोगों को NOC दे पाने का कोई चांस नहीं दिख रहा. अभी T20 वर्ल्ड कप आने वाला है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है.’

बता दें कि बांग्लादेश को अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यू ज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है. यह मैच उसी विंडो में होंगे जिस विंडो में IPL के बचे हुए 31 मैच होने हैं.

इस मसले पर अगर BCCI के रुख की बात करें तो BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला पहले ही UAE पहुंच चुके हैं. वहां के अखबार खलीज टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि विदेशी प्लेयर्स के ना होने से IPL2021 के प्लान पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. शुक्ला ने कहा,

‘मैं पहले ही यहां हूं. जल्दी ही प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और IPL चेयरमैन बृजेश पटेल भी यहां आ जाएंगे. हम यहां क्रिकेट बोर्ड और बाकी अथॉरिटीज के साथ चर्चा करेंगे. और इसी के हिसाब से शेड्यूल बनेगा, जिससे टूर्नामेंट पिछले साल की तरह आराम से निकल जाए.

हमने विदेशी प्लेयर्स के मसले पर भी चर्चा की थी. हमारा मेन फोकस IPL के इस एडिशन को पूरा करना है. इसे ऐसे बीच में नहीं छोड़ा जा सकता. इसलिए जो भी विदेशी प्लेयर उपलब्ध है, वही ठीक है. जो नहीं उपलब्ध है, वह हमें टूर्नामेंट होस्ट करने से नहीं रोक पाएगा. इंडियन प्लेयर्स हैं, विदेशी प्लेयर्स भी हैं, लेकिन कुछ विदेशी प्लेयर्स नहीं उपलब्ध होंगे. जैसा कि मैंने कहा, हमें अपना टूर्नामेंट पूरा करना है.’

इसके साथ ही शुक्ला ने यह भी कहा कि फैंस को स्टेडियम में एंट्री दिलाने के लिए BCCI अभी एमिरेट्स क्रिकेट क्लब (ECB) और UAE सरकार से बातचीत कर रहा है. शुक्ला ने साफ किया कि BCCI सभी नियमों को मानने के लिए तैयार है और उसे बंद दरवाजों के पीछे मैच कराने में भी कोई दिक्कत नहीं है. शुक्ला ने यह भी कहा कि मौसम के चलते इंग्लैंड में IPL कराने पर कभी विचार नहीं किया गया था.

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending