Monday, August 11, 2025
33.4 C
Delhi
Monday, August 11, 2025
- Advertisement -corhaz 3

NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के फरार आरोपी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार |

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर से आने पर गिरफ्तार किया है। एनआईए ने कहा कि पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है और दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे।  

आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया था 
एनआईए के मुताबिक, रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। इसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था।

एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक आउट सर्कुलर भी निकाला गया था।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending