Saturday, December 6, 2025
9.1 C
Delhi
Saturday, December 6, 2025
- Advertisement -corhaz 3

सोपोर में आतंकियों का नेटवर्क टूटा, तीन मददगार वीओआईपी और वीपीएन से पकड़े गए!

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाक समर्थित आतंकियों के तीन मददगारों को सोपोेर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक नेटवर्क का प्रयोग कर बराबर आतंकियों के संपर्क में थे। स्थानीय युवाओं को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल करने में भी सक्रिय थे। तीनों को कोट भलवाल जेल में रखा गया है।

सोपोर पुलिस के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में लगातार सक्रियता के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। तीनों की पहचान इरफान मोहिउद्दीन डार पुत्र मोहिउद्दीन डार निवासी संग्रामपोरा सोपोर, मोहम्मद आसिफ खान पुत्र अबू रहमान खान निवासी हरवान बोमई और गौहर मकबूल राथर पुत्र मोहम्मद मकबूल राथर निवासी हरदुशिवा के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत पूर्व में भी तीनों पर कई एफआईआर दर्ज है। बावजूद तीनों सीमा पार सक्रिय पाक समर्थित आतंकवादी संगठनों से एन्क्रिप्टेड वीओआईपी प्लेटफॉर्म और वीपीएन नेटवर्क के जरिए संपर्क बनाए हुए थे। उनके लिए गुप्त रूप से काम कर रहे थे। लगातार निगरानी और डोजियर तैयार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending