Wednesday, July 23, 2025
28.2 C
Delhi
Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -corhaz 3

नैनीताल में मासूम से दरिंदगी के बाद सांप्रदायिक तनाव, दुकानों में हुई तोड़फोड़

उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल इन दिनों सांप्रदायिक तनाव और अशांति के साये में है। बुधवार देर रात एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ 74 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा कथित दुष्कर्म की घटना ने शहर में हंगामा मचा दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया जिसके चलते गुरुवार को मल्लीताल, तल्लीताल और माल रोड सहित पूरे नैनीताल में बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहर में सन्नाटा पसरा रहा और पर्यटन गतिविधियां ठप हो गईं।

बुधवार रात दुष्कर्म की घटना (Nainital News) सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने मल्लीताल क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया। भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की, मस्जिद पर पथराव किया और कथित तौर पर विशेष समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी उस्मान को हिरासत में ले लिया लेकिन आक्रोश थमा नहीं। गुरुवार को संगठनों ने नैनीताल बंद का आह्वान किया जिसका व्यापक असर देखा गया। स्कूल-कॉलेज बंद रहे और मुख्य बाजारों में सन्नाटा छा गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।

नैनीताल जो आमतौर पर सैलानियों से गुलजार रहता है गुरुवार को डर और तनाव के माहौल में डूबा रहा। माल रोड की दुकानें, रेस्तरां और जरूरी सामान की दुकानें बंद होने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्थान से आए पर्यटक तरुण ने बताया कि उनके परिवार ने महीनों पहले नैनीताल की यात्रा की योजना बनाई थी लेकिन तनावपूर्ण माहौल ने उनका पूरा अनुभव बिगाड़ दिया। खाने-पीने की चीजें मिलना मुश्किल हो गया और कई पर्यटक समय से पहले लौटने को मजबूर हुए।

जिला प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए मल्लीताल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है। हम लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील करते हैं। प्रशासन ने स्थिति को सामान्य करने के लिए कर्फ्यू जैसे उपायों पर भी विचार शुरू कर दिया है। यह घटना नैनीताल के लिए न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक रूप से भी गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। पर्यटन जो शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है इस तनाव से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। होटल, रेस्तरां और स्थानीय व्यापारी भारी नुकसान झेल रहे हैं।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending