Friday, August 29, 2025
31.5 C
Delhi
Friday, August 29, 2025
- Advertisement -corhaz 3

किर्स्टी कोवेंट्री बनीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 10वीं अध्यक्ष, पहली महिला के रूप में हासिल की यह उपलब्धि

किर्स्टी कोवेंट्री को गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला और अफ्रीकी बन गई हैं। कोवेंट्री आईओसी की 10वीं अध्यक्ष हैं और इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे युवा हैं। वह 24 जून को थॉमस बाक की जगह पद संभालेंगी। वर्तमान अध्यक्ष बाक 12 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

कोवेंट्री ने चुनाव के बाद कहा- ‘यह एक असाधारण क्षण है। नौ साल की बच्ची के तौर पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन यहां खड़ी होकर हमारे इस अविश्वसनीय आंदोलन में अपना योगदान दूंगी।’ बता दें कि, आईओसी का सदस्य बनने से पहले कोवेंट्री जिम्बाब्वे की बेहतरीन एथलीट थीं। उन्होंने अब तक देश के आठ ओलंपिक पदकों में से सात जीते हैं। एथेंस ओलंपिक 2004 में उन्होंने तीन पदक जीते, जिनमें 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक भी शामिल था। चार साल बाद भी उन्होंने सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा।

किर्स्टी कोवेंट्री के आईओसी अध्यक्ष बनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा- नव-निर्वाचित आईओसी अध्यक्ष किर्स्टी को बधाई और शुभकामनाएं। यह एक ऐसा सम्मान है जिसके आप हकदार हैं। मैं लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आपके और आपकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending