Friday, July 25, 2025
33.9 C
Delhi
Friday, July 25, 2025
- Advertisement -corhaz 3

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में फायरिंग होम से मची भगदड़ | पुलिस ने तुरंत की घेराबंदी |

अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में एक सक्रिय शूटर की ओर से फायरिंग की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के नॉर्मन कैंपस में गोली चलने की आवाज सुनी गई है। साउथ ओवल की तरफ जानें से बचें। जहां जगह मिले, वहीं छिप जाएं। 

यूनिवर्सिटी ने इससे पहले स्थानीय समयानुसार शुक्रवार देर रात एक ट्वीट में कहा गया था कि कैंपस के वान व्लीट ओवल में सक्रिय शूटर घूम रहा है। तुरंत एक्शन लें। भागें, छिपें, लड़ें। स्थानीय मीडिया की ओर से यूनिवर्सिटी के आसपास के जो फुटेज जारी हुए हैं, उनमें पुलिस और स्वैट (SWAT) टीमों को कैंपस के बाहर घेराबंदी करते देखा जा सकता है। 

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending