Monday, July 28, 2025
33.2 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisement -corhaz 3

कुपवाड़ा में हुई आतंकवादी और पुलिस मुठभेड़ में दो आतंकी शहीद | एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल |

जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि चकतरास कुपवाड़ा में आज सुबह मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी तुफैल और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला इश्तियाक लोन है। लोन कुछ समय पहले ही आतंकी बना था।

आइजी ने यह दावा भी किया है कि कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में एक मारा जा चुका है। दूसरे को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है। वहीं महिला टीवी कलाकार अमरीना बट की हत्या में शामिल दोनों आतंकी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा बैंककर्मी विजय कुमार की हत्या में लिप्त आतंकी को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। वह भी जल्द पकड़ा जाएगा या फिर मुठभेड़ में मारा जाएगा।

सोपोर में एक आतंकी ढेर

सोमवार को सोपोर में एक अन्य मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबद्ध एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान लाहौर के रहने वाले हंजल्ला के रूप में हुई। इससे पहले, 4 जून को पुलिस ने जानकारी दी थी कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का एक कमांडर मारा गया।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending