Tuesday, March 19, 2024
24.1 C
Delhi
Tuesday, March 19, 2024
- Advertisement -corhaz 3

नीरज चोपड़ा ने स्वीडन में बनाया नया रिकॉर्ड | 89.94 मीटर से तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड |

टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस स्टार एथलीट ने स्वीडन में चल रहे डायमंड लीग के स्टॉकहोम सीजन में 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. करीब 15 दिन पहले ही इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर से ज्यादा का थ्रो कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. नीरज ने दूसरी बार 89 मीटर के मार्क को छुआ है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 88.07 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल  जीता था.

नीरज के लिए यह प्रदर्शन इस महीने होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टॉनिक का काम करेगा. अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले नीरज चोपड़ा के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इसमें टोक्यो ओलंपिक के तीनों मेडलिस्ट मैदान में हैं. मौजूदा दौर के जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार 90 मीटर की बाधा पार करने वाले जर्मनी के जोहानेस वेटर चोट के कारण बाहर हैं.

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending