Saturday, December 6, 2025
9.1 C
Delhi
Saturday, December 6, 2025
- Advertisement -corhaz 3

दिल्ली में कोरोना एडवाइजरी जारी, बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश

देश में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयारी रखने को कहा गया है। सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के नौ मरीज मिले चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो और गाजियाबाद में चार नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। गाजियाबाद में मिले चार कोरोना के मरीजों में से एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कौशांबी निवासी एक दंपति हाल में बंगलुरू घूमने गया था। सर्दी-खांसी होने के बाद जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

साइबर सिटी में आज कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हो गई है। व्यक्ति वजीराबाद का रहने वाला है। व्यक्ति की आयु 45 वर्ष बताई जा रही है। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। अब शहर में कोरोना के तीन मरीज हो गए हैं। पहले दो लोगों में पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। करीब 28 माह बाद साइबर सिटी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी। बीते तीन दिनों के भीतर दो नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग दोनों मरीजों पर नजर रख रहा है।

फरीदाबाद में आज एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले बीते दिन गुरुवार को फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। जबकि बीके अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा ही फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जबकि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध है। ईएसआईसी प्रबंधन का दावा है कि सरकार के आदेश आने पर तुरंत प्रभाव से वहां आइसोलेशन वार्ड भी शुरू कर दिया जाएगा। बीके अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोविड जांच के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

कोविड जांच को लेकर एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल को अगर सरकार की ओर से कोरोना के मरीज के लिए कोई वार्ड बनाने के आदेश आते हैं, तो उनकी ओर से पूरी तैयारी है। वहीं अगर कोई मरीज कोरोना की जांच करवाना चाहता है, तो वह अस्पताल में आसानी से करवा सकता है। सेहतपुर के रहने वाला एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई गई है। जिनमें से कोई भी अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं दूसरी ओर एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले मरीज अगर कोरोना की जांच करवाना चाहते हैं तो वह माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जाकर जांच करवा सकते हैं। इसको लेकर उनके पास सभी प्रकार की किट मौजूद हैं।

JN.1 वेरिएंट के लक्षण पिछले कोविड वेरिएंट्स जैसे हैं, जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। ज्यादातर मामले हल्के हैं, लेकिन बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को ज्यादा खतरा है। मुंबई में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की खबर है, लेकिन दोनों को गंभीर सह-रुग्णता (कोमॉर्बिडिटीज) थीं।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending