Thursday, July 31, 2025
27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025
- Advertisement -corhaz 3

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश: 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट, ओलावृष्टि की आशंका; ऑरेंज अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। धूल भरी आंधी और तेज हवाएं शहर में चलीं। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि तेज हवाएं और ओले बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खुले इलाकों में लोगों और मवेशियों के घायल होने, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान और ढीली वस्तुओं के उड़ जाने की संभावना भी है।

ऑरेंज अलर्ट से संकेत मिलता है कि निवासियों को तैयार रहना चाहिए और आईएमडी की सलाह के अनुसार काम करनी चाहिए। आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। पेड़ों के नीचे नहीं, बल्कि सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और कंक्रीट की सतहों के संपर्क से बचने की भी सिफारिश की है। लोगों से बिजली के उपकरणों को बंद करने, जल निकायों से तुरंत बाहर निकलने और बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहने का आग्रह किया गया है। जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर 15 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने शाम 7.15 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।’

इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है और संभावित रूप से हवाई यातायात जाम हो रहा है। ऑपरेटर ने पोस्ट में कहा कि इससे देरी या डायवर्जन हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें आने वाले घंटों में खराब मौसम की स्थिति की चेतावनी दी गई है।

राजधानी में बृहस्पतिवार को तेज हवा के बीच हल्की बूंदाबांदी ने प्रदूषण को धो दिया है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है। इसमें बृहस्पतिवार की तुलना में 92 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है। वहीं, शुक्रवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। शनिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। वहीं, रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलने का अनुमान है।

इसके अलावा सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। ऐसे में सोमवार को हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 148 दर्ज किया गया, जोकि हवा की मध्यम श्रेणी है। वहीं, नोएडा में एक्यूआई सबसे कम दर्ज हुआ। यहां एक्यूआई 106 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। गाजियाबाद में 110 एक्यूआई दर्ज किया गया।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending