Saturday, December 6, 2025
9.1 C
Delhi
Saturday, December 6, 2025
- Advertisement -corhaz 3

टिहरी में भारी बारिश बनी मुसीबत, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर पसरा मलबा, प्रशासन अलर्ट पर

नई टिहरी में देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। मोलधार में बरसाती पानी निकासी की नाली बंद होने के कारण पानी ओवर फ्लो होकर मलबे के साथ वाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में घुस गया। उस समय लोग सो रहे थे। अचानक घरों में पानी घुसने बस्ती में अफरा तफरी मच गई।

हालत यह हो गए कि मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया। सबसे अधिक नुकसान बस्ती निवासी राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील,बबलू और बालेश के घर को हुआ है। कमरों में पानी भरने से उनके कपड़े, राशन, बिस्तर और घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।

वहीं, निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के गदेरे से भारी मलबा सड़क पर फैल गया। स्कूल बस सहित अन्य सभी छोटे बड़े वाहन मोलधार होते हुए पहुंचे।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending