Friday, July 25, 2025
33.3 C
Delhi
Friday, July 25, 2025
- Advertisement -corhaz 3

ईरान ने किया मोसाद मुख्यालय पर हमले का दावा, पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण

ईरान ने इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर कथित तौर पर हमला किया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच जारी टकराव में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक इस युद्ध में ईरान में 200 से ज्यादा लोगों की जान जा जा चुकी है, जबकि इस्राइल में दर्जनों लोग मारे गए हैं। तेहरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि उसने मंगलवार को संघर्ष के दौरान कथित तौर पर मोसाद के एक ठिकाने को निशाना बनाया। इस्राइली सेना ने इन हमलों को हल्का दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि मिसाइलों से एक बस पार्किंग क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में इस्राइल के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें एमन लॉजिस्टिक्स केंद्र और हर्जलिया में स्थित मोसाद का मुख्यालय भी शामिल है।

इस बीच, ईरानी सेना ने इस्राइल को चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में नए और अत्याधुनिक हथियारों से सख्त हमले किए जाएंगे। मंगलवार को इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि ईरान ने आज 30 मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से कुछ इस्राइली रक्षा प्रणाली को पार कर गईं। आईडीएफ ने बयान में कहा, हम अपनी उन्नत खुफिया क्षमताओं, हवाई वर्चस्व और जटिल सैन्य रणनीतियों से अपने दुश्मनों का पीछा करते रहेंगे। इसी बीच, इस्राइल ने दावा किया है कि उसने एक हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर अली शादमानी को मार गिराया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब शादमानी को हाल ही में उनके पूर्ववर्ती की इस्राइली हमले में हत्या के बाद पदभार सौंपा गया था।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान-इस्राइल युद्ध में केवल संघर्षविराम नहीं, बल्कि एक असली अंत चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, मैं संघर्षविराम नहीं चाहता, हम इससे भी बेहतर कुछ चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि यह पूरा मामला खत्म हो, एक असली अंत हो, केवल बातचीत न हो। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को पहले ही प्रस्तावित समझौते को स्वीकार कर लेना चाहिए था। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि उन्होंने ईरान से किसी भी रूप में शांति वार्ता के लिए संपर्क नहीं किया है और यह भी कहा कि अब उनके पास कोई मौका नहीं बचा है।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending