Wednesday, November 19, 2025
13.1 C
Delhi
Wednesday, November 19, 2025
- Advertisement -corhaz 3

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने खिलाफ फतवा जारी होने पर दिया जवाब, ये है पूरा मामला

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग के सिलसिले में श्रीनगर में थे। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसको लेकर स्थानीय लोगों ने विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रीनगर के एक होटल में खाना खाते हुए दो तस्वीर शेयर की थीं। तस्वीर में थाली दिखाई दे रही है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘कोई नहीं जानता है कि कश्मीर में शाकाहारी वाज़वान कैसे बनाया जा सकता है लेकिन मैं यहां एक बदलाव जाने जा रहा हूं।’ विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया और बताया कि शाकाहारी वाज़वान जैसी कोई चीज नहीं होती है।

vivek

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने खिलाफ फतवा जारी होने के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे द्वारा साझा की गई पोस्ट अच्छे विश्वास में लिखी गई थी। मैं अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग को लेकर कश्मीर में था। बहुत सारे स्थानीय लोग, युवा कलाकार, क्रिऐटिव लोग, ऐक्टर, आरजे हमेशा मुझसे मिलना चाहते हैं। इसलिए मैंने उन लोगों को डिनर के लिए इनवाइट किया और और होटल में सबके लिए वाज़वान के लिए कहा। मैं शाकाहारी हूं इसलिए शाकाहारी थाली बनाने के लिए कहा लेकिन होटल वालों ने कहा कि कश्मीर में यह संभव नहीं है। मैंने कुछ स्थानीय लगों से पूछा तो पता चला कि यह सच है कि वाज़वान हमेशा मांसाहारी होता है। फाइनली होटल में मेरे लिए शाकाहारी थाली बनाई गई थी।’

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अब अपने ट्विटर हैंडल के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा, ‘मेरे साथ कुछ वुमन गेस्ट आई थीं। मेरे साथ उन्हें भी धमकाया, ट्रोल किया और गाली दी गई। मैंने सोचा कि मेरे एक ट्वीट की वजह से उन्हें परेशान करना सही नहीं है। इसलिए मैंने बहुत कष्ट के साथ तस्वीरें डिलीट कर दीं।’

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending