Wednesday, November 19, 2025
19.8 C
Delhi
Wednesday, November 19, 2025
- Advertisement -corhaz 3

जयशंकर ने व्यापार समझौते पर जताई चिंता, कहा – अगले कुछ दिन अहम होंगे

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत के सफल निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक बिंदु पर सहमत होने के रास्ते तलाशने होंगे। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगले कुछ दिन हमें इस पर निगाह रखनी होगी’।

डॉ. जयंशंकर ने कहा कि ‘आपने व्यापार के बारे में बात की। हम बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि हमारी आधे से ज्यादा बातचीत हो चुकी है और जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है। बेशक, मुझे उम्मीद है कि यह समझौता सफल निष्कर्ष पर पहुंचेगा। हालांकि मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता क्योंकि एक दूसरा पक्ष भी इसमें शामिल है।’ भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि इस समझौते में लेना और देना एक साथ चलेंगे।

जयशंकर ने कहा कि ‘जिस तरह से अमेरिका औऱ अमेरिकी लोगों के भारत के बारे में विचार होंगे, वैसे ही विचार भारतीयों के बारे में भी आ सकते हैं और हमें एक ऐसा बिंदु ढूंढना होगा, जहां दोनों सहमत हो। मुझे लगता है कि यह संभव है।’ भारतीय विदेश मंत्री ने बताया कि, ‘बीते कुछ महीने से भारत-अमेरिका के व्यापार समझौते पर गहन चर्चा हो रही है और मुझे शक है कि ये किसी भी देश के साथ हुई बातचीत में सबसे ज्यादा हो सकती है।’ भारत का एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों अमेरिका में मौजूद है, जो भारत-अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार समझौते पर वार्ता कर रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे रहे हैं।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending