अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के उपरांत ‘राम ज्योति’ जलाकर रामनगरी समेत देशभर में दीपावली मनाई गई। शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई। इसके साथ ही रामभक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की। लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी प्रकट की। अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन हुई। रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए गए।
दीपोत्सव पर जगमगाये घाट, घर-आंगन हुए रोशन
प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने घरों में दीप जलाए। घाटों पर जले दीये अलौकिक छटा बिखेरते नजर आए, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। सरयू के तट पर शाम के समय विधिवत आरती की गई। इस दौरान लोगों ने राम नाम का दीया जलाकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के पुर्नआगमन पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया। हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक समेत विभिन्न स्थानों पर दीये जलाए गए।
तारों की भांति टिमटिमा रहे दीये
दीपोत्सव पर सरयू घाट पर दीयों को आकर्षक ढंग पंक्तिबद्ध सजाया गया, जिन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानों धरती पर तारे जगमगा रहे हों। सैकड़ों दीयों की रोशनी के आगे बिजली से चलने वाले बल्ब, स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी भी फीकी नजर आई।
दीपोत्सव के बाद लेजर शो का हुआ आयोजन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दीपोत्सव के मनाया गया। इसके बाद श्रीराम मंदिर में भगवान राम का चित्रण करने वाला भव्य लेजर और लाइट शो का आयोजन हुआ। जिसकी रंगबिरंगी रोशनी से न सिर्फ रामलला का मंदिर बल्कि पूरा परिसर जगमगा उठा। लेजर शो के इंद्र धनुषी रंगों की आभा देखते ही बनी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अयोध्या में राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का जश्न मनाने के लिए अपने आवास पर तेल के दीपक जलाए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ जलायी राम ज्योति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने परिवार के साथ राम ज्योति जलायी। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज संपूर्ण भारतवर्ष श्रीरामलला के भव्य मंदिर आगमन पर हर्षोल्लास से सराबोर है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर पूरा देश राम ज्योति जलाकर दिवाली मना रहा है, मैंने भी अपने परिवार के साथ भगवान श्री राम के आगमन पर दीपक जलाए।’
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने जलायी राम ज्योति
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम ज्योति जलायी। सीएम पटेल ने गांधीनगर में अपने आधिकारिक आवास पर दीपक जलाकर प्रसन्नता जाहिर की।
रामलला के स्वागत में दिल्ली-एनसीआर जगमग
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली-एनसीआर जगमगा उठा। लोगों ने अपने घरों में दीप तो जलाए ही साथ ही बड़े-बड़े ग्राउंड में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ राम भक्त भजन-कीर्तन करते हुए शरीक हुए। कई कॉलोनियोें में राम की झांकियां निकाली गईं। वहीं, यमुना के किनारे बने वासुदेव घाट पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दीप जलाकर पूजा अर्चना की। बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल समाज की तरफ से बनाई गई राम मंदिर की प्रतिकृति के सामने इस मौके पर दस हजार दीप जलाए गए।
ग्रेटर नोएडा में 11-11 हजार दीये जलाए गए
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली जैसा माहौल रहा। घर, मंदिर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मिट्टी के दीए जलाए गए। यही नहीं जमकर पटाखे भी फोड़े गए। सेक्टर अल्फा- 1 स्थित शिव मंदिर और बीटा- 1 स्थित राम जनकी मंदिर में 11-11 हजार दीये जलाए गए। साथ ही अन्य मंदिरों में भी दीए जलाए गए। आतिशबाजी रात तक होती रही।