Monday, June 5, 2023
36.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023
- Advertisement -corhaz 3

बिहार के पूर्णिया जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा| 8 लोगों की जगह पर ही मौत |

बिहार के पूर्णिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में बंगाल से जमुई जा रहा ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक के पलटने से उस पर सवार 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं.

घटना पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी राहत और बचाव के लिए पहुंची है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पूर्णिया के सदर एसडीपीओ ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending