दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत पिछले कई दिनों से तेज गर्मी की चपेट में हैं। आसमान से जैसे आग बरस रही हो, और राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। लेकिन दो हफ्ते की ठहराव के बाद, अब दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है और साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी बना है, जिसकी वजह से 14 जून की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि 14 जून से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में गर्मी में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। अगले तीन दिनों में तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। पूर्वी भारत में अगले एक दिन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले तीन दिन में तापमान थोड़ा कम होने लगेगा। बाकी हिस्सों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अभी उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ी गर्मी है। आने वाले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले तीन दिन रेड अलर्ट जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर भी बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट पर रहेगा, उसके बाद 13 जून को ऑरेंज अलर्ट रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 13 जून की रात से बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिलेगी।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए भी अच्छी खबर है। लगभग दो हफ्ते के ठहराव के बाद अब गुरुवार से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा और आगे बढ़ेगा। आईएमडी ने 12 से 15 जून के बीच दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज लू चली। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी लू और झुलसा देने वाली गर्मी महसूस हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में रात को भी तापमान काफी ज्यादा रहा। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में रात को उमस के साथ गर्मी का दबाव बना रहा।
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर जगहों पर तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो इस साल का सबसे ज्यादा है। आयानगर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन हीट इंडेक्स यानी गर्मी का असली अहसास 51.9 डिग्री तक था, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना भारी लगने लगा। आईएमडी के दोपहर 2 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की स्थिति बनेगी और तापमान 44 से 46 डिग्री तक रह सकता है। सुबह आर्द्रता 39 फीसदी थी, लेकिन गर्म हवाओं के कारण हालात और भी कठिन हो गए हैं। अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर रेड अलर्ट पर रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 225 पर पहुंच गया है, जो “खराब” श्रेणी में आता है। आईएमडी ने 12 और 13 जून को आंशिक बादल और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने लोगों को धूप में निकलने से बचने, लगातार पानी पीते रहने और घर के बाहर कम से कम समय बिताने की सलाह दी है। भीषण गर्मी और लू से सभी को खतरा है, लेकिन बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
केरल में मानसून ने जोर पकड़ लिया है, जहां भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने एर्नाकुलम, इदुक्की, त्रिसूर और कासरगौड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बृहस्पतिवार को दो जिलों में, शुक्रवार को चार जिलों में, शनिवार को नौ जिलों में और रविवार को 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि 11 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है, जिससे सतर्कता जरूरी है।