बिलकिस बानो रेप केस (Bilkis Bano Rape Case) में 11 दोषियों की रिहाई पर गुजरात सरकार (Gujarat Government) और बीजेपी घिर गई है. दोषियों की रिहाई पर विपक्षी पार्टियां बीजेपी की आलोचना कर रही हैं. इस बीच भारतीय राष्टीय कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट करके बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
पीएम मोदी खामोश और यह देश देख रहा है
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करके कहा है, “महिला सुरक्षा और सम्मान का दावा करने वाली बीजेपी सरकार से देश की एक बेटी बिलकिस बानो अपने साथ हुए अन्याय का सबूत मांग रही है.” कांग्रेस ने आगे कहा, आज भी मोदी जी खामोश खड़े हैं और यह देश देख रहा है. दरअसल, तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों के में दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिलकिस बानो के परिवार पर हमला कर दिया था. इस मामले में मुंबई की सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने 11 दोषियों को 21 जनवरी 2008 को गैंग रेप और बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
रिहाई पर बिलकिस बानो
वहीं अपने दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा रिहाई के बाद बिलकिस बानो ने एक बयान जारी कर कहा था, “आज से दो दिन पहले 15 अगस्त 2022 को जो हुआ वह मुझे 20 साल पहले हुए हादसे की यादों में लेकर चला गया. मैंने जब से ये सुना है कि जिन 11 अपराधियों ने मेरे परिवार और मेरे जीवन को तबाह कर दिया था, उनकी सजा माफ कर दी गई है. मैं इससे बहुत दुखी हूं. उन्होंने मुझसे मेरी तीन साल की बेटी भी छीन ली थी, मेरा परिवार मुझसे छीन लिया था और आज वह माफ कर दिए गए. मैं हैरान हूं.”