3 जून 2013 को जिया खान की मौत की खबर सुन सभी लोग सन्न रह गए थे। अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि अभी सूरज जमानत पर बाहर है और इस मामले में आज अंतिम फैसला आना है।
फैसले से पहले जिया खान की मां ने क्या कहा
कोर्ट के फैसले से पहले जिया खान की मां राबिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, हमने सबूतों के आधार पर सच्चाई को सामने लाने में 10 साल लगा दिए हैं। अब सही फैसला करना अदालत पर निर्भर करता है |
एक दशक बाद आ रहा फैसला
एक दशक के लंबे इंतजार के बाद अदालत आज यानी 28 अप्रैल 2023 को इस मामले में फैसला सुनाएगी। यह फैसला एक्टर सूरज पंचोली के भविष्य का भविष्य तय करेगा, जिन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
अदालत के लिए रवाना हुए पंचोली
जिया खान मसले में सुनवाई के लिए अभिनेता सूरज पंचोली मुंबई की सीबीआई अदालत के लिए घर से रवाना हो गए हैं।
घर से मिला था सुसाइड नोट
जिया खान ने सुसाइड से पहले कथित रूप से छह पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। उसके आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने दावा किया है कि लेटर में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उसने खुदकुशी की है।
जिया खान केस में 10 साल बाद आएगा फैसला, सूरज पंचोली को सजा या राहत?
निशब्द, गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी बनाए गए उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी।